Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नीरज चोपड़ा ने पानी में फेंका जेवलिन! मालदीव टूर का नया Video आया सामने

नीरज चोपड़ा ने पानी में फेंका जेवलिन! मालदीव टूर का नया Video आया सामने

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा अब वेकेशन मूड में आ गए हैं। नीरज ने एक छोटा सा ब्रेक लिया है और अब वो मालदीव में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 02, 2021 16:55 IST
Video: neeraj chopra shadow practices javelin throw...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER HANDLE/@NEERAJ_CHOPRA1 Video: neeraj chopra shadow practices javelin throw underwater

नीरज ने एक छोटा सा ब्रेक लिया है और अब वो मालवीद में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। अपना खेल और जेवलिन नीरज को कितना प्रिय है, मालदीव में इसकी एक झलक भी देखने को मिली। हॉलीडे टाइम में भी नीरज बेहतर जेवलिन थ्रो के बारे में ही सोचते रहते हैं।

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा अब वेकेशन मूड में आ गए हैं। नीरज ने एक छोटा सा ब्रेक लिया है और अब वो मालदीव में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। अपना खेल और जेवलिन नीरज को कितना प्रिय है, मालदीव में इसकी एक झलक भी देखने को मिली है। नीरज यहां हॉलीडे टाइम में भी जेवलिन थ्रो के बारे में ही सोचते रहते हैं।

 

 
नीरज के मालदीव टूर की शुरुआत फुरावेरी रिजॉर्ट से हुई। 23 वर्षीय एथलीट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठा रहे हैं। वीडियो में नीरज पानी की गहराई में जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करते दिखाई दिए। पानी के अंदर नीरज ने रनअप लिया और अपना जेवलिन फेंकने का स्टाइल दिखाया।

नीरज ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "आसमान पर या जमीन पे या पानी के अंदर, मैं हमेशा सिर्फ जेवलिन के बारे में सोच रहा हूं। ट्रेनिंग शुरू हो गई है।" नीरज के इस वीडियो के बैकग्राउंड में एआर रहमान का 'वंदे मातरम' गाना भी सुनाई दे रहा है।

एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल जिताने के बाद नीरज का शेड्यूल काफी बिजी हो गया था। टीवी कमर्शियल से लेकर टीवी शो, सम्मान समारोह और इंटरव्यूज अब एथलीट की जिंदगी का प्रमुख हिस्सा बन चुके हैं। इसलिए उन्होंने ट्रेनिंग से पहले एक छोटा सा ब्रेक लिया है, ताकि वह दिमाग को रीफ्रेश कर सकें।

नीरज चोपड़ा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले यह कारनामा साल 2008 में अभिनव बिंद्रा ने करके दिखाया था। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक्स के फाइनल में 87।58 मीटर दूर जेवलिन थ्रो कर इतिहास रचा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement