Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मिलें FIFA World Cup 2018 की ‘ब्रैंड ऐंबैसडर गर्ल’ से जिसकी खूबसूरती के हैं लाखों दीवानें

मिलें FIFA World Cup 2018 की ‘ब्रैंड ऐंबैसडर गर्ल’ से जिसकी खूबसूरती के हैं लाखों दीवानें

पूरी दुनियां में इस समय वर्ल्ड कप का बुख़ार चढ़ा हुआ जो अगले हफ़्ते रुस में शुरु होने जा रहा है. खेल के इस महाकुंभ के लिए विक्टोरिया लॉपरेवा को फीफा वर्ल्ड कप का ब्रैंड ऐंबैसडर चुना गया है. इस बला की ख़ूबसूरत मॉडल के लाखों दीवाने हैं और रुसी राष्ट्रपति व्लादीन पुतिन भी उनके फ़ैन हैं.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 13, 2018 14:21 IST
Victoria Lopyreva
Victoria Lopyreva

पूरी दुनियां में इस समय वर्ल्ड कप का बुख़ार चढ़ा हुआ जो अगले हफ़्ते रुस में शुरु होने जा रहा है. खेल के इस महाकुंभ के लिए विक्टोरिया लॉपरेवा को फीफा वर्ल्ड कप  का ब्रैंड ऐंबैसडर चुना गया है. इस बला की ख़ूबसूरत मॉडल के लाखों दीवाने हैं और रुसी राष्ट्रपति व्लादीन पुतिन भी उनके फ़ैन हैं. विक्टोरिया लॉपरेवा 2003 में मिस रूस भी रह चुकी हैं. 

Victoria Lopyreva

Victoria Lopyreva

विक्टोरिया लॉपरेवा के फीफा वर्ल्ड कप 2018 का ब्रैंड ऐंबैसडर बनते ही रूस समेत कई देशों में अपने लाखों फैंस बन गए हैं और सोशल मीडिया पर उनके एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. विक्टोरिया भी अपने फ़ैंस के लिए अपने नए फोटोशूट अपलोड करती रहती हैं.

दिलचस्प बात ये है कि पुतिन ने ख़ुद विक्टोरिया लॉपरेवा को फीफा वर्ल्ड कप 2018 का ब्रैंड ऐंबैसडर चुना है. लोकल मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुतिन ने विक्टोरिया को फुटबॉल प्रोग्राम ऐंकर करते हुए देखा था. विक्टोरिया भी राष्ट्रपति पुतिन को सपोर्ट करती हैं. रूस में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पुतिन को वोट देने की भी अपील की थी.

Victoria Lopyreva

Victoria Lopyreva

विक्टोरिया लॉपरेवा स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटेर के अलावा एक्‍ट्रेस, मॉडल, फैशन ब्‍लॉगर भी हैं. अपनी खूबसूरती से इन्‍होंने कई देशों में फुटबॉल प्रेमियों को इनका दीवाना बना दिया है.

विक्टोरिया लॉपरेवा 2015 से फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ब्रैंड ऐंबैसडर होने का काम बखूबी निभा रही हैं. सोशल मीडिया में प्रमोट करने के अलावा विक्टोरिया बच्‍चों के लिए और खेल प्रेमियों के लिए रूस के कई हिस्‍सों में प्रदर्शनी मैच आयोजित करवाया है. 

Victoria Lopyreva

Victoria Lopyreva

विक्टोरिया ने रोस्‍टोव स्‍टेट यूनिवर्स‍िटी से इकनॉमिक्‍स में ग्रैजुएशन किया है. बिजनेस ऐडमिनस्ट्रेशन की ग्रैजुएट 34 साल की विक्टोरिया को स्कूल के दिनों में ही मॉडलिंग के बड़े-बड़े ऑफर आने लगे थे, लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 1999 में पहली बार मॉडलिंग के क्षेत्र में आई. इसके बाद उन्होंने मिस रूस के अलावा ‘फेस ऑफ द इयर’, ‘मॉडल ऑफ डॉन’ जैसे कई मॉडलिंग के अवॉर्ड जीते.

Victoria Lopyreva

Victoria Lopyreva

वर्ल्ड कप के दौरान विक्टोरिया लोगों को स्‍वस्‍थ लाइफ स्टाइल के लिए जागरुक करती नजर आएंगी. इसके अलावा विक्टोरिया सोशल मीडिया पर भी वर्ल्‍ड कप को प्रमोट करेंगी. शुरुआत से ही विक्टोरिया इंग्‍ल‍िश फुटबॉल क्‍लब मैनचेस्टर यूनाइटेड की फैन हैं. फुटबॉल से पुराने रिश्‍तों के कारण ही आज वह फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ब्रैंड ऐंबैसडर का काम बखूबी निभा रही हैं.विक्टोरिया के फेवरेट प्‍लेयर की बात करें तो वह रोनाल्‍डो और मेसी से ज्‍यादा ब्राजीली युवा स्‍टार नेमार को पसंद करती हैं. हालांकि वे मेसी, रोनाल्‍डो और पोग्‍बा की भी तारीफ करती हैं.

विक्टोरिया मैक्‍स‍िम, गाला, कॉस्‍मोपोलिटन जैसे मैग्‍ज‍िन के लिए भी मॉडलिंग कर चुकी हैं. विक्‍टोरिया की शादी 2013 में रूस के स्‍टार फुटबॉलर फेडोर मोलोव से हुई थी. बाद में 2015 में उनका तलाक हो गया.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement