रियो डी जनेरियो| दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी और नेमार उन सैकड़ों दक्षिण अमेरिकी फुटबाल खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें चीन के सिनोवाक बायोटेक द्वारा भेंट की गई कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी। क्षेत्रीय फुटबाल परिसंघ-कोनमेबोल ने इसकी पुष्टि की है।
कोनमेबोल ने कहा है कि उसने अपने 10 सदस्यों वाले संघों को वैक्सीन देना आरंभ कर दिया है। वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार को उरुग्वे की राजधानी मोंटेवीडिया पहुंची। इसमें 50 हजार खुराक शामिल हैं।
दक्षिण अमेरिकी खिलाड़ियों को वैक्सीन की खुराक दिए जाने के बाद इस क्षेत्र के सबसे बड़े फुटबाल आयोजन-कोपा अमेरिका के इस साल आयोजन की सम्भावना को बल मिलेगा।
कोपा अमेरिका के 47वें संस्करण का आयोजन 2020 में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया।
नेमार और मेसी जैसे स्टार अपने-अपने देशों के लिए इस आयोजन में खेलते हैं और ये इस आयोजन के सबसे बड़े आकर्षण होते हैं।