Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. वीनस और मरे को विंबलडन में वाइल्ड कार्ड, इनामी राशि में कटौती

वीनस और मरे को विंबलडन में वाइल्ड कार्ड, इनामी राशि में कटौती

पूर्व विंबलडन चैंपियनों वीनस विलियम्स और एंडी मरे को दो हफ्ते से कम में शुरू होने वाले इस ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड दिया जाएगा।

Reported by: Bhasha
Published : June 17, 2021 8:11 IST
Venus and Murray get wild cards at Wimbledon, prize money cut
Image Source : AP Venus and Murray get wild cards at Wimbledon, prize money cut

लंदन। पूर्व विंबलडन चैंपियनों वीनस विलियम्स और एंडी मरे को दो हफ्ते से कम में शुरू होने वाले इस ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड दिया जाएगा। ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को घोषणा की कि पुरुष और महिला वर्ग के प्रत्येक एकल विजेता को इस बार 24 लाख डॉलर की राशि मिलेगी जिसमें 2019 की तुलना में लगभग 28 प्रतिशत की कटौती की गई है। 

कुल इनामी राशि में हालांकि 5.2 प्रतिशत की कटौती हुई है। आयोजकों ने अगले महीने सेंटर कोर्ट पर पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल के दौरान पूरी क्षमता यानी 15,000 दर्शकों को स्टेडियम में लाने की योजना पेश की। 

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था। टूर्नामेंट इस साल 28 जून से खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन वीनस 2017 में यहां उप विजेता रही थी। 

गुरुवार को 41 बरस की होने वाली वीनस शीर्ष 100 से बाहर हो चुकी हैं। उन्होंने 2000, 2001, 2005, 2007 और 2008 में यहां खिताब जीता। 34 साल के मरे दो बार के विंबलडन चैंपियन हैं। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मरे की विश्व रैंकिंग अभी 124 है। उन्होंने 2013 और 2016 में खिताब जीते। 

स्पेन के किशोर कार्लोस अल्कारेज को भी वाइल्ड कार्ड दिया गया है। इस बाद कुल इनामी राशि चार करोड़ 95 लाख डॉलर होगी जो 2019 में पांच करोड़ 21 लाख डॉलर थी। पुरुष और महिला एकल विजेताओं को पिछली बार 33 लाख डॉलर मिले थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement