Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. IOC अध्यक्ष थॉमस बॉक का बड़ा बयान, कहा 'ओलंपिक के आयोजन के लिये टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं'

IOC अध्यक्ष थॉमस बॉक का बड़ा बयान, कहा 'ओलंपिक के आयोजन के लिये टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं'

बॉक ने आईओसी बोर्ड बैठक के बाद कांफ्रेंस में कहा,‘‘ये (कोविड-19 के लिये टीका और रैपिड परीक्षण) पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं होंगे, लेकिन ये खेलों के आयोजन को सुविधाजनक बना सकते हैं।’’   

Reported by: Bhasha
Published : September 10, 2020 15:13 IST
Vaccines won’t be ‘silver bullet’ for staging Olympics: IOC president Bach
Image Source : GETTY IMAGES Vaccines won’t be ‘silver bullet’ for staging Olympics: IOC president Bach

लुसाने। टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों की अनिश्चितता के बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बॉक ने कहा कि कोविड-19 के लिये रैपिड परीक्षण और इसका टीका तैयार करने की प्रगति इनके आयोजन का पूर्ण जवाब नहीं होगा। 

बॉक ने आईओसी बोर्ड बैठक के बाद कांफ्रेंस में कहा,‘‘ये (कोविड-19 के लिये टीका और रैपिड परीक्षण) पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं होंगे, लेकिन ये खेलों के आयोजन को सुविधाजनक बना सकते हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - चार बार के वर्ल्ड चैम्पियन वेटल फेरारी छोड़ रेसिंग प्वाइंट से करेंगे करार

जापान के लोगों को 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले खेलों के आयोजन के बारे में थोड़ा संदेह है लेकिन ओलंपिक मंत्री सेको हाशिमोतो ने इस हफ्ते कहा,‘‘मुझे लगता है कि हमें इन्हें आयोजित करना ही होगा, चाहे कुछ भी हो।’’ 

बॉक ने बुधवार उन अटकलों को खारिज कर दिया कि टोक्यो ओलंपिक आयोजन प्रशंसकों के बिना किया जायेगा क्योंकि 2020 में खेलों के लिये यह वैश्विक सच्चाई बन चुका है। 

ये भी पढ़ें - अमित पंघाल ने राष्ट्रीय शिविर में अपने कोच को शामिल करने का किया अनुरोध

बॉक ने कहा,‘‘हम नहीं जानते कि कल दुनिया कैसी होगी। तो आप हमसे कैसे उम्मीद कर सकते हो कि हम जान जायें कि दुनिया आज से 320 दिन बाद कैसी दिखेगी।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement