Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. दर्शकों की पूरी क्षमता के साथ इस साल होगा यूएस ओपन का आयोजन

दर्शकों की पूरी क्षमता के साथ इस साल होगा यूएस ओपन का आयोजन

पिछले साल हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद यूएस ओपन पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा जिसमें पूरी क्षमता के साथ दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी होगी।  

Edited by: IANS
Published : June 18, 2021 15:57 IST
Sports, cricket, India, Tennis
Image Source : GETTY US Open 

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने घोषणा की है कि इस साल होने वाले यूएस ओपन में 100 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी जाएगी। न्यूयार्क में 30 अगस्त से 12 सिंतबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में सात लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है।

पिछले साल हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद यूएस ओपन पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा जिसमें पूरी क्षमता के साथ दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी होगी।

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे से हटने वाले खिलाड़ियों पर फूटा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का 'गुस्सा'

यूएस ओपन ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा, "2021 यूएस ओपन में बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में 100 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की इजाजत होगी। इस टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री 15 जुलाई से होगी।"

यूएसटीए के सीईओ माइक डोवसे ने कहा, "हम इस साल यूएस ओपन से दर्शकों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। महामारी के कारण कई चुनौतियां आई लेकिन हमारे खेल ने एकजुटता दिखाई और चुनौती का सामना किया।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement