Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. यूएस ओपन: सानिया और मार्टिना क्वार्टर फाइनल में

यूएस ओपन: सानिया और मार्टिना क्वार्टर फाइनल में

न्यूयार्क: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने तीसरे दौर के मैच में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल

Bhasha
Updated : September 07, 2015 15:50 IST
यूएस ओपन: सानिया और...
यूएस ओपन: सानिया और मार्टिना क्वार्टर फाइनल में

न्यूयार्क: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने तीसरे दौर के मैच में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।भारत और स्विट्जरलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने नीदरलैंड की मिशेला क्राइसेक और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रीकोवा की 13वीं वरीय जोड़ी को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-0 से पराजित किया।

सानिया और मार्टिना ने शुरू से ही दबदबा बनाये रखा और पूरे मैच में अपनी सर्विस बचाये रखी। पहले सेट में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की एक बार सर्विस तोड़ी और 14 विनर्स लगाये। इसके विपरीत क्राइसेक और स्ट्रीकोवा आठ विनर्स ही लगा पायी। यह सेट 33 मिनट तक चला।

क्राइसेक और स्ट्रीकोवा ने दूसरे सेट में अधिक गलतियां की और छह बार उनकी सर्विस टूटने की स्थिति में पहुंची जिसमें सानिया और मार्टिना तीन अवसरों पर ब्रेक प्वाइंट लेने में सफल रही। क्राइसेक और स्ट्रीकोवा ने नौ सहज गलतियां करके एक तरह से सानिया और मार्टिना को जीत इनाम में दी। दूसरा सेट केवल 26 मिनट तक चला। सानिया और मार्टिना का अगला मुकाबला चीनी ताइपै की युंग जान चान और हाओ चिंग चान की नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में इरीना कैमिलिया बेगु और रालुका ओलारू की रोमानियाई जोड़ी को 5-7 6-1 7-6 से हराया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement