Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अमेरिकी ओपन के क्वालीफाईंग राउंड में हारकर बाहर हुई भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना

अमेरिकी ओपन के क्वालीफाईंग राउंड में हारकर बाहर हुई भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना

दुनिया की 194वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी को चेक गणराज्य की डेनिसा अलर्तोवा के खिलाफ रैना हारकर बाहर हो गई। 

Reported by: Bhasha
Published : August 22, 2019 17:33 IST
Ankita Raina, Indian Women's Tennis Player
Image Source : GETTY IMAGES Ankita Raina, Indian Women's Tennis Player

न्यूयार्क। भारत की शीर्ष महिला एकल खिलाड़ी अंकिता रैना तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हार के साथ अमेरिकी ओपन की महिला एकल क्वालीफाइंग स्पर्धा से बाहर हो गई। 

दुनिया की 194वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी को चेक गणराज्य की डेनिसा अलर्तोवा के खिलाफ बुधवार रात हुए मुकाबले में दो घंटे और 17 मिनट में 7-6(5), 4-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। 

अंकिता ने पहले सेट टाईब्रेक में जीता लेकिन इसके बाद वह लय बरकरार रखने में सफल रही जिससे अलर्तोवा ने दूसरे सेट में उनकी सर्विस तोड़कर मुकाबले को तीसरे और निर्णायक सेट में खींचा। 

तीसरे सेट में अंकिता ने एक बार फिर अपनी सर्विस गंवाई और उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। क्वालीफायर में भारतीयों में अब सिर्फ सुमित नागल बचे हैं। उन्हें क्वालीफायर के दूसरे दौर में कनाडा के पीटर पोलंस्की से भिड़ना है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement