नोवाक जोकोविच ने मटेओ बेरेट्टिनी को 5-7, 6-2, 6-2, 6-3 से हरा कर यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी का मुकाबला जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। जोकोविच अब कैलेंडर स्लैम से महज दो जीत दूर हैं। आखिरी बार कैलेंडर स्लैम साल 1969 में रॉड लेवर ने जीता था।
छठी सीड के खिलाड़ी बेरेट्टिनी को नोकाव ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में चार सेटों खेल कर हराया। उनका मुकाबला ज्वेरेव से सेमीफाइनल में होगा। ज्वेरेव ने साउथ अफ्रीका के 46वें रैंक के खिलाड़ी लॉयड हैरिस को 7-6 (8/6), 6-3, 6-4 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। गौरतलब है कि ज्वेरेव ने जोकोविच को टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में भी हराया था।
T20 World Cup: इस कारण मिली रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह
साथ ही रूस के डानिल मेदवेदेव भी सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स ऑगर से भिड़ेंगे। गौरतलब है कि मेदवेजेव. फेलिक्स और ज्वेरेव ने आज तक एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है।