Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. US Open 2019: कोलंबिया के काबल-फारह को जोड़ी ने युगल वर्ग का जीता खिताब

US Open 2019: कोलंबिया के काबल-फारह को जोड़ी ने युगल वर्ग का जीता खिताब

कोलंबियाई जोड़ी ओपन एरा में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली दक्षिण अमेरिका की पहली जोड़ी भी है।

Reported by: IANS
Updated : September 09, 2019 11:25 IST
uan Sebastian Cabal and Robert Farah of Colombia celebrate after winning their Men's Doubles final m
Image Source : GETTY IMAGE uan Sebastian Cabal and Robert Farah of Colombia celebrate after winning their Men's Doubles final match

न्यूयॉर्क। कोलंबिया की टॉप सीड जुआन सिबेस्टियन काबल और रोबर्ट फाराह को जोड़ी ने यहां जारी साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के परुष युगल वर्ग का खिताब जीत लिया है। काबल-फारह ने शुक्रवार को एक कड़े फाइनल मैच में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेटीना के होरासियो जेबालोस की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से हराया। 

दोनों जोड़ियों के बीच यह मैच शुक्रवार को यहां आर्थर ऐश स्टेडियम में 90 मिनट से भी अधिक चला। 

काबल-फारह ने इस साल जुलाई में विंबलडन में भी युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया था। वह विंबलडन जीतने वाली अपने देश की पहली और 2003 के बाद एक ही सीजन में विंबलडन और अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली तीसरी जोड़ी है। 

कोलंबियाई जोड़ी ओपन एरा में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली दक्षिण अमेरिका की पहली जोड़ी भी है। 

काबल-फारह ने मैच के दौरान कुल 32 विनर दोगे और केवल आठ अनफोसर्ड एरर किए जबकि ग्रानोलर्स और जेबालोस की जोड़ी ने 23 विनर मारे और आठ ही अनफोसर्ड एरर किए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail