न्यूयार्क| विक्टोरिया अजारेंका को उम्मीद है कि मां बनने के बाद उनके और सेरेना विलियम्स के प्रदर्शन से दुनिया भर की माताएं अपना सपना पूरा करने के लिये प्रेरणा लेंगी। अजारेंका ने सेरेना को 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां वह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेगी। यह किसी एक ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में पहला अवसर था जब मां बन चुकी दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में आमने सामने थी।
इस टूर्नामेंट में कुल नौ ऐसी खिलाड़ी खेल रही थी जो मां बन चुकी हैं। अजारेंका ने 2016 में बेटे को जन्म दिया था और उन्होंने कहा कि मां बनना उनकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल था लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा, ‘‘मैं कोर्ट पर टेनिस खिलाड़ी हूं। मैं कोर्ट पर कभी हार नहीं मानने वाली खिलाड़ी हूं।’’
ये भी पढ़े : US Open 2020 : सेरेना बाहर, अजारेंका और ओसाका में होगा खिताबी मुकाबला
उन्होंने कहा, ‘‘माता-पिता की भूमिका निभाना सबसे मुश्किल काम है। इसलिए एक बार जब आप इसमें संतुलन पैदा कर देते हो तो फिर आप कुछ भी कर सकते हो।’’
सेरेना की इस हार से 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने की एक और कोशिश नाकाम हो गयी। अजारेंका फाइनल में 2018 की यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका से भिड़ेगी।