नई दिल्ली। अर्चना कामथ ने निर्णायक मुकाबला जीत अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन में शुक्रवार को गोवा चैलेंजर्स को दबंग दिल्ली के खिलाफ 8-7 से जीत दिलाई। अर्चना जब कोर्ट पर उतरीं, तब स्कोर 6-6 से बराबर था। अर्चना का मैच मुकाबले का आखिरी मैच था इसलिए विजेता का फैसला इसी मैच से होना था। अर्चना ने महिला एकल वर्ग के इस मुकाबले में दिल्ली की क्रित्विका सिन्हा रॉय को 2-1 (6-11,11-2,11-8) से मात दे अपनी टीम को एक अंक के अंतर से जीत दिलाई।
इससे पहले, दिन के पहले मैच में महिला एकल वर्ग में श्रुति अमृते को दिल्ली की बेर्नाडटे इस्जोक्स से 1-2 (8-11, 8-11, 11-10) से हार का सामना करना पड़ा। अमलराज एंथोनी ने दिल्ली के जोन पेरसन को पुरुष एकल वर्ग में 2-1 (11-7, 8-11, 11-8) से मात दे स्कोर बराबरी पर ला दिया।
मिश्रित युगल में गोवा के अल्वारो रोबेल्स और अर्चना को दिल्ली के गुणानसेकरन साथियान और इस्जोक्स से 1-2 (11-10, 9-11, 8-11 ) का सामना करना पड़ा जिससे दिल्ली फिर आगे हो गई।
पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में अल्वारो ने साथियान को 2-1 (11-9, 11-8, 5-11) से हरा स्कोर बराबरी पर ला आखिरी मैच को निर्णायक बना दिया, जहां अर्चना ने 2-1 से मैच जीत गोवा को जीत दिलाई।