Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. यूईएफए दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी इमिलियानो साला को देगा श्रद्धांजलि

यूईएफए दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी इमिलियानो साला को देगा श्रद्धांजलि

यूरोपियन फुटबॉल संघ (यूईएफए) ने कहा है कि वो इस सप्ताह के अंत में होने वाले चैम्पियंस लीग और यूरोप लीग के मैचों में विमान दुर्घटना में जान गंवा चुके अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी इमिलियानो साला को श्रद्धांजलि देगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 13, 2019 10:16 IST
UEFA to pay tribute to late Emiliano Sala in upcoming matches
Image Source : GETTY IMAGES UEFA to pay tribute to late Emiliano Sala in upcoming matches

यूरोपियन फुटबॉल संघ (यूईएफए) ने कहा है कि वो इस सप्ताह के अंत में होने वाले चैम्पियंस लीग और यूरोप लीग के मैचों में विमान दुर्घटना में जान गंवा चुके अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी इमिलियानो साला को श्रद्धांजलि देगा। यूईएफए के अध्यक्ष अलेक्जेंडर केफेरिन ने कहा, "यूईएफए की तरफ से, मैं इमिलियानो साला के परिवार और प्रियजनों को उनकी मौत पर सांत्वना देना चाहता हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं उनकी युवा अवस्था में हुई इस तरह की मौत से बेहद दुखी हूं। मैं पूरे द्वीप के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे आने वाले दिनों में उन्हें श्रद्धांजलि दें।" इस सप्ताह के मैचों में जो क्लब हिस्सा लेंगे, वो साला की याद में अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर उतरेंगे।

28 वर्षीय खिलाड़ी ने नानतेस से अपने पायलट 59 साल के डेविड इबोटसोन के साथ पाइपर मालीबु विमान में कार्डिफ के लिए उड़ान भरी थी। 21 जनवरी को उनका विमान राह से भटक गया था। विमान आइसलैंड ऑफ गुएरेनसे से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर रडार से गायब हुआ। ब्रिटेन के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे में से एक शव बरामद किया था। शव की पहचान साला के शव के तौर पर की गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement