नियोन (स्विट्जरलैंड)| महिला यूरोपियन चैम्पियनशिप 2021 को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया ताकि इसकी तारीखें तोक्यो ओलंपिक के साथ नहीं पड़ें। यूएफा की कार्यकारी समिति ने गुरूवार को कहा कि इंग्लैंड में 16 देशों के इस टूर्नामेंट को अब 2022 में छह से 31 जुलाई तक खेला जायेगा।
ऐसा करना लाजमी ही था क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पिछले महीने 2020 तोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित कर दिया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला फुटबाल के मैच अगले साल 23 जुलाई को तोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले ही शुरू होते।
ये भी पढ़ें : बाईचुंग भूटिया ने किया बिना दर्शकों के खेल शुरू करने का समर्थन
महिला फुटबॉल की यूएफा प्रमुख नादिने केसलर ने बयान में कहा, ‘‘ओलंपिक अब 2021 में आयोजित होंगे तो हमारा मानना है कि यूरो टूर्नामेंट का आयोजन 2022 में करना सभी के हित में होगा। ’’