Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. UEFA Nations League : फ्रांस ने स्वीडन को 4-2 से हराया

UEFA Nations League : फ्रांस ने स्वीडन को 4-2 से हराया

मंगलवार को खेले गए इस मैच में गिरोउड ने 16वें और 59वें, पावर्ड ने 36वें तथा कोमन ने इंजुरी टाइम में गोल किए। 

Reported by: IANS
Published on: November 18, 2020 16:14 IST
France vs Sweden- India TV Hindi
Image Source : GETTY France vs Sweden

पेरिस| स्ट्राइकर ओलीवर गिरोउड के दो गोलों की मदद से फ्रांस ने अपने घर में खेले गए नेशंस लीग के मुकाबले में स्वीडन को 4-2 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को खेले गए इस मैच में गिरोउड ने 16वें और 59वें, पावर्ड ने 36वें तथा कोमन ने इंजुरी टाइम में गोल किए। वहीं, स्वीडन के लिए क्लेसन ने चौथे और क्वोइसन ने 88वें मिनट में गोल दागा।

चेल्सी के स्ट्राइकर गिरोउड का फ्रांस के लिए यह 44वां अंतर्राष्ट्रीय गोल था और अब वह फ्रांस के लिए सर्वाधिक गोल करने के रिकॉर्ड से मात्र सात गोल ही दूर है। फ्रांस के लिए सर्वाधिक गोल करने को रिकॉर्ड आर्सेनल के दिग्गज थिएरी हेनरी के नाम है।

इस हार के बाद स्वीडन अब टूर्नामेंट में लीग बी में पहुंच गया है। विश्व चैम्पियन फ्रांस पहले ही नेशंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। ग्रुप-3 में फ्रांस के छह मैचों से 16 अंक हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement