पेरिस| स्ट्राइकर ओलीवर गिरोउड के दो गोलों की मदद से फ्रांस ने अपने घर में खेले गए नेशंस लीग के मुकाबले में स्वीडन को 4-2 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को खेले गए इस मैच में गिरोउड ने 16वें और 59वें, पावर्ड ने 36वें तथा कोमन ने इंजुरी टाइम में गोल किए। वहीं, स्वीडन के लिए क्लेसन ने चौथे और क्वोइसन ने 88वें मिनट में गोल दागा।
चेल्सी के स्ट्राइकर गिरोउड का फ्रांस के लिए यह 44वां अंतर्राष्ट्रीय गोल था और अब वह फ्रांस के लिए सर्वाधिक गोल करने के रिकॉर्ड से मात्र सात गोल ही दूर है। फ्रांस के लिए सर्वाधिक गोल करने को रिकॉर्ड आर्सेनल के दिग्गज थिएरी हेनरी के नाम है।
इस हार के बाद स्वीडन अब टूर्नामेंट में लीग बी में पहुंच गया है। विश्व चैम्पियन फ्रांस पहले ही नेशंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। ग्रुप-3 में फ्रांस के छह मैचों से 16 अंक हैं।