Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अगस्त में चैंपियंस लीग को शुरू करने पर विचार कर रहा यूईएफए

अगस्त में चैंपियंस लीग को शुरू करने पर विचार कर रहा यूईएफए

लीग के सेमीफाइनल मुकाबले 18 से लेकर 22 अगस्त तक इंस्ताबुल में खेले जाएंगे। इससे चैंपियंस लीग 2020/21 सीजन के ग्रुप चरण मैच 20 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिए जाएंगे।

Reported by: IANS
Updated : April 19, 2020 18:30 IST
UEFA is considering starting the Champions League in August
Image Source : GETTY IMAGES UEFA is considering starting the Champions League in August

जेनेवा। यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) कोरोनावायरस के कारण स्थगित हुए चैंपियंस लीग के मैचों को सात और आठ अगस्त को कराने पर विचार कर रहा है। स्काई स्पोर्ट्स इटालिया की रिपोर्ट के अनुसार, राउंड-16 के बाकी बचे मैच सात और आठ अगस्त को होंगे जबकि इसके बाद बाकी तीन दिन में मैच होंगे और इसका फाइनल 29 अगस्त को खेला जाएगा।

लीग के सेमीफाइनल मुकाबले 18 से लेकर 22 अगस्त तक इंस्ताबुल में खेले जाएंगे। इससे चैंपियंस लीग 2020/21 सीजन के ग्रुप चरण मैच 20 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिए जाएंगे।

चैंपियंस लीग का फाइनल 30 मई को इंस्ताबुल में होना था। हालांकि कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया था जबकि राउंड 16 के दूसरे राउंड के मुकाबले भी अभी खेले जाने थे।

इससे पहले, यह अफवाह फैल गई थी कि फाइनल तीन अगस्त को होगा, लेकिन यूईएफए के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरीन ने इससे इनकार किया था।

ये भी पढ़ें - दिवंगत कोबे ब्रायंट की पत्नी ने शादी की 19वीं सालगिरह पर लिखा एक भावुक संदेश

यूईएफए ने एक बयान में कहा, "ऐसी खबरें हैं कि यूईएफए एलेक्जेंडर सेफरीन ने जर्मनी में जेडडीएफ से कहा है कि यूईएफए चैंपियंस लीग तीन अगस्त को खत्म होगा। यह सही नहीं है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement