Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डोप टेस्ट में फंसे रूस के दो ओलंपिक चैंपियन

डोप टेस्ट में फंसे रूस के दो ओलंपिक चैंपियन

बीजिंग ओलंपिक 2008 के ऊंची कूद चैम्पियन आंद्रेइ सिलनोव और 2012 ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ चैम्पियन नताल्या एंतयुख के बारे में खेल पंचाट फैसला लेगा

Reported by: Bhasha
Published on: March 28, 2020 13:55 IST
Andrei Silnov,Doping,Doping in Russia,Doping in sport,Natalya Antyukh,Oksana Kondratyeva,Russian dop- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Dope test 

मैकलारेन रिपोर्ट में डोपिंग के दोषी पाये गए रूस के चार खिलाड़ियों में दो पूर्व ओलंपिक चैम्पियन का नाम भी शामिल हैं । बीजिंग ओलंपिक 2008 के ऊंची कूद चैम्पियन आंद्रेइ सिलनोव और 2012 ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ चैम्पियन नताल्या एंतयुख के बारे में खेल पंचाट फैसला लेगा। 

अन्य खिलाड़ियों में 1500 मीटर में 2007 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता धाविका येलेना सोबोलेवा और हैमर थ्रो खिलाड़ी ओकसाना कोंदरात्येवा हैं।

कनाडा के वकील रिचर्ड मैकलारेन की रिपोर्ट में रूस में बड़े पैमाने पर हो रही डोपिंग का भंडाफोड़ किया गया था । 

इसके अलावा भारत के शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को भी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन का करने का दोषी पाया गया है जिसके कारण ने उन्हें चार के लिए बैन कर दिया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement