Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतकर लौटे ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतकर लौटे ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

भारत के ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों का गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों से लौटने पर आज यहां गर्मजोशी से स्वागत किया गया जिसमें स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज आकर्षण का केंद्र रहे। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 18, 2018 15:33 IST
नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा

नयी दिल्ली: भारत के ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों का गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों से लौटने पर आज यहां गर्मजोशी से स्वागत किया गया जिसमें स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज आकर्षण का केंद्र रहे। रजत पदक विजेता सीमा पूनिया के अलावा पूरी एथलेटिक्स टीम कल देर रात इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पहुंची जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। सीमा पूनिया दो दिन पहले ही पहुंच चुकी हैं। 

एथलीटों की अगवानी के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आगमन टर्मिनल पर 100 से अधिक लोग पहुंचे थे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। हरियाणा से नीरज के रिश्तेदार और उनके गांव के लोग भी उन्हें लेने आए थे। भारतीय सेना के अधिकारी भी उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। नीरज सेना में जूनियर कमीशन्ड आफिसर हैं। 

नीरज 86.47 मीटर के प्रयास के साथ राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी बने थे। सीमा पूनिया और नवजीत कौर ढिल्लों ने महिला चक्का फेंक में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। 

नीरज ने कहा,‘‘हवाई अड्डे पर हमें लेने के लिए काफी लोग आए थे। मुझे और टीम के मेरे साथियों को लेने के लिए इतने लोगों को आते हुए देखना काफी अच्छा अहसास है। मेरे रिश्तेदार मौजूद थे और साथ ही महासंघ और मंत्रालय के अलावा मेरे सेना के विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।’’ उन्होंने कहा,‘‘यह काफी प्रेरणादायी है कि आपको लोगों का समर्थन हासिल है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement