Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. आईएसएल की टॉप टीम एशियाई चैम्पियंस लीग-2021 में करेगी शिरकत

आईएसएल की टॉप टीम एशियाई चैम्पियंस लीग-2021 में करेगी शिरकत

एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की टूर्नामेंट समिति ने पहले यह प्रस्ताव रखा था कि महाद्वीप के इस बड़े फुटबाल टूर्नामेंट में आठ टीमें और शामिल की जाए।

Reported by: IANS
Published on: December 11, 2019 8:50 IST
Isl Teams- India TV Hindi
Image Source : ISL Isl Teams

नई दिल्ली| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2019-20 में लीग दौर में शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम को एएफसी चैम्पियंस लीग-2021 में सीधे एंट्री मिलेगी। वहीं आई-लीग विजेता को 2021 एएफसी कप में सीधा प्रवेश दिया जाएगा।

एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की टूर्नामेंट समिति ने पहले यह प्रस्ताव रखा था कि महाद्वीप के इस बड़े फुटबाल टूर्नामेंट में आठ टीमें और शामिल की जाए।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति ने मंगलवार को जो बयान जारी किया है उसके मुताबिक, एएफसी की कार्यकारी समिति ने प्रस्ताव में संसोधन किया है जिसका मतलब है कि आईएसएल को चैम्पियंस लीग में जगह मिलेगी। सूत्र की मानें तो 2019-20 सीजन में लीग दौर में अंकतालिका में सबसे ऊपर रहने वाली टीम क्वालीफाई करेगी न कि फाइनल जीतने वाली।

पिछले सीजन तक आई-लीग का विजेता क्लब एएफसी चैम्पियंस लीग के प्राथमिक दौर में खेलने के लिए क्वालीफाई करता था। 2019-20 सीजन में यह पहली बार होगा कि आईएसएल क्लब चैम्पियंस लीग में क्वालीफाई करेगा और सीधे ग्रुप दौर में खेलेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement