गौतमबुध नगर के DM और भारतीय पैरा शटलर सुहास एल यथिराज को टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स SL4 फाइनल में हार के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। फाइनल में फ्रांस के लुकास माजूर ने सुहास को 15-21, 21-17 और 21-15 से हराया।
सुहास को क्वालीफाइंग राउंड में भी माजूर से हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले पहले IAS अधिकारी भी बन गये हैं।
इसी के साथ टोक्यो पैरालंपिक में भारत की झोली में बैडमिंटन में दूसरा मेडल आ गया है। इससे पहले प्रमोद भगत ने बैडमिंटन के SL3 कैटेगिरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। बता दें, सुहास दुनिया के तीसरे नंबर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के सेथिवान फ्रेडी को 21-9, 21-15 से हराया था। सुहास ने सेमीफाइनल में अपना पहला गेम आसानी से जीता। दूसरे गेम में उन्हें विपक्षी खिलाड़ी से थोड़ी चुनौती मिली लेकिन उन्होंने इस गेम को भी अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया।