टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के पैरा-शूटरों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 सिंतबर को भारत के नाम 2 और मेडल पक्के कर दिए। भारत के पैरा-शूटर मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने शूटिंग P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में जहां गोल्ड अपने नाम किया, तो वहीं सिंहराज (Singhraj) ने सिल्वर मेडल जीता।
मनीष ने 218.2 के कुल स्कोर के साथ पहला स्थान जबकि सिंहराज ने 216.7 के कुल स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। बता दें, क्वॉलिफिकेशन राउंड में 536 अंकों के साथ सिंहराज चौथे नंबर पर जबकि मनीष नरवाल 533 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे थे।
इसी के साथ भारत के मेडल की संख्या 15 हो गई है जिसमें 3 गोल्ड 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारतीय शूटर सिंहराज का टोक्यो पैरालंपिक में ये दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने P1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।