Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Tokyo Olympics: भारतीय टेबल टेनिस के ड्रॉ घोषित, मनिका-शरत करेंगे चीनी ताइपे का सामना

Tokyo Olympics: भारतीय टेबल टेनिस के ड्रॉ घोषित, मनिका-शरत करेंगे चीनी ताइपे का सामना

टेबल टेनिस इवेंट के ड्रॉ की घोषणा बुधवार को हुई। मिक्सड युगल इवेंट ओलंपिक में पहली बार खेला जाएगा।

Reported by: IANS
Updated on: July 22, 2021 21:52 IST
Tokyo Olympics Table Tennis Draw For Indian Paddlers...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER HANDLE/@TTFITWEET Tokyo Olympics Table Tennis Draw For Indian Paddlers Announced

टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस मिक्सड युगल के राउंड-16 इवेंट में 12वीं सीड भारतीय जोड़ी मनिका बत्रा और शरत कमल का सामना तीसरी सीड जोड़ी चीनी ताइपे की लिन युन जू और चेंग इ चेंग से होगा।

टेबल टेनिस इवेंट के ड्रॉ की घोषणा बुधवार को हुई। मिक्सड युगल इवेंट ओलंपिक में पहली बार खेला जाएगा।

ओलंपिक में 34वीं सीड मनिका एकल वर्ग में अपने अभियान की शुरूआत 94वीं रैंकिंग की ग्रेट ब्रिटेन की टिन टिन हो के साथ मुकाबले से करेंगी।

दूसरे राउंड में मनिका का सामना यूक्रेन की मरगारिटा पेसोत्सका से और तीसरे दौर में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से होगा।

उनकी साथी 52वीं सीड सुतीर्था मुखर्जी का सामना ओपनिंग राउंड में 78वीं रैंकिंग की खिलाड़ी लिंडा बेरग्स्ट्रोम से होगा।

सुतीर्था का दूसरे दौर में सामना पुर्तगाल की यू फू से होगा जबकि तीसरे राउंड में वह जापान की मीमा इतो की चुनौती का सामना करेंगी।

भारत के पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल (20वीं सीड) और जी साथियान    (26वीं सीड) को पुरुष एकल ड्रॉ में बाई मिला है।

साथियान का दूसरे दौर में सामना ब्रियान अफानादोर या हांगकांग के लाम सियु हांग से होगा। इसके बाद तीसरे दौर में उनका सामना तीसरी सीड जापान के तोमोकाजु हारिमोतो से होगा।

वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ओलंपिक के लिए टोक्यो पहुंचे, देश के लिए किया भावुक Tweet

शरत का दूसरे दौर पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया या नाइजीरिया की ओलाजिडे ओमोटायो से होगा। टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस के मुकाबले 24 जुलाई से छह अगस्त तक होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement