Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Tokyo Olympic : पहले दौर में उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से भिड़ेंगे सुमित नागल

Tokyo Olympic : पहले दौर में उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से भिड़ेंगे सुमित नागल

गुरूवार को निकाले गए ड्रॉ के अनुसार पहले दौर में उनका सामना निचली रैंकिंग वाले इस्तोमिन से होगा।   

Edited by: Bhasha
Published : July 22, 2021 11:01 IST
Tokyo Olympics, Sumit Nagal, Denis Istomin, Uzbekistan, Sports
Image Source : TWITTER/SUMIT NAGAL Sumit Nagal

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल टोक्यो ओलंपिक मेंस सिंगल्स के पहले दौर में उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से खेलेंगे। बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों के नाम वापिस लेने के बाद नागल ने पिछले सप्ताह ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया। 

गुरूवार को निकाले गए ड्रॉ के अनुसार पहले दौर में उनका सामना निचली रैंकिंग वाले इस्तोमिन से होगा। 

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympic : कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उद्घाटन समारोह में सिर्फ 44 भारतीय खिलाड़ी लेंगे भाग

विश्व रैंकिंग में 160वें स्थान पर काबिज नागल अगले दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव से खेल सकते हैं जो पहले दौर में अलेक्जेंडर बुबलिक का सामना करेंगे। 

यह भी पढ़ें- सुर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के खेल से प्रभावित हैं कमरान अकमल, तारीफ में कह दी यह बात

महिला मिक्सड में छह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सानिया मिर्जा और अंकिता रैना का सामना पहले दौर में उक्रेन की नादिया और युडमाइला किचेनोक से होगा। 

सानिया मैटरनिटी ब्रेक के बाद कोर्ट पर लौटी तो पिछले साल होबर्ट ओपन में नादिया उनकी जोड़ीदार थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement