चीन बैडमिंटन संघ ने इस महीने होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए 14 सदस्यीय टीम घोषित की है। इस टीम में 2016 रियो ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग भी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लोंग अपने तीसरे ओलंपिक में पुरुष एकल वर्ग का खिताब बचाने उतरेंगे जबकि चेन यूफेई महिला एकल में अपने पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक की तलाश में उतरेंगी।
चीन ने पुरुष युगल के अलावा सभी वर्ग में क्वालीफिकेशन बर्थ जीते हैं।
चेन लोंग और शि युकी पुरुष एकल में भाग लेंगे और विश्व की नंबर-2 बैडमिंटन खिलाड़ी चेन यूफेई ही बिनगिजिआओ के साथ महिला एकल में हिस्सा लेंगी।
खेल रत्न के लिए नेविगेटर मुसा शेरिफ के नाम की सिफारिश
महिला युगल वर्ग में चेन क्विंगचेन और जिया यिफान तथा डू यूएई और लि यिंहुई की जोड़ी हिस्सा लेगी।