चोटिल फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया को मैट में लौटने में अभी एक और सप्ताह का वक्त लगेगा। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के एक अधिकारी ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी।
पुनिया को पिछले सप्ताह रूस में एक प्रतियोगिता के दौरान घुटने में चोट लगी थी।
डब्ल्यूएफआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "उनकी घुटने की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन वह मैट में लौटने के लिए जोखिम नहीं लेना चाहते। उन्हें मैट ट्रेनिंग में लौटने के लिए अभी एक सप्ताह का समय और लगेगा।"
27 वर्षीय पहलवान ने इस महीने होने वाले टोक्यो ओलंपिक में 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में क्वालीफाई किया है।
गत 26 जून को पुनिया को अली अलियेव टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी।
डब्ल्यूएफआई के अधिकारी ने कहा, "पुनिया के फिजियो उनके चोटिल पैर पर काम कर रहे हैं और वह एक सप्ताह के अंदर फिट हो जाएंगे और मैट पर सामान्य ट्रेनिंग कर सकेंगे।"
पुनिया के निजी कोच शाको बेंटिनिदिस ने उन्हें चोट लगने के बाद कहा था, "चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वह एक सप्ताह के अंदर ठीक हो जाएंगे।"
ट्रोल होने पर लैंगर के पक्ष में उतरे फिंच, बोले- उनकी कोचिंग शानदार है
इस महीने पुनिया अपने कोच के साथ ओलंपिक की तैयारियों के लिए वलादिकावकाज जाएंगे।