Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टोक्यो ओलंपिक के एक साल टलने का उठाना होगा फायदा – हॉकी खिलाड़ी वरुण

टोक्यो ओलंपिक के एक साल टलने का उठाना होगा फायदा – हॉकी खिलाड़ी वरुण

कोरोनावायरस के कारण एएफआईएच प्रो लीग के दूसरे सत्र को पिछले सप्ताह ही जून 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है जबकि टोक्यो ओलंपिक को पहले ही एक साल तक के लिए टाल दिया गया था।

Reported by: IANS
Updated : April 27, 2020 18:05 IST
Varun Kumar
Image Source : GETTY Varun Kumar

बेंगलुरु| भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर वरुण कुमार ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए समय का सदुपयोग करना महत्वपूर्ण है। वरुण ने कहा, "निश्चित रूप से, ओलंपिक स्थगित होने के साथ ही हमारे साल भर के कार्यक्रम सहित कई अन्य चीजें भी बदल गई हैं। हमें अभी पता नहीं है कि हम कब से बाहर ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे। ऐसे में हम प्रतिस्पर्धी हॉकी की वापसी के बारे में वास्तव में कुछ नहीं कह सकते हैं। "

कोरोनावायरस के कारण एएफआईएच प्रो लीग के दूसरे सत्र को पिछले सप्ताह ही जून 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है जबकि टोक्यो ओलंपिक को पहले ही एक साल तक के लिए टाल दिया गया था।

उन्होंने कहा, "हालांकि एफआईएच प्रो लीग को 2021 तक बढ़ाने के फैसले को हमें टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए इस्तेमाल करना होगा। मेरा मानना है कि इस दौरान हमें सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलकर और खुद के प्रदर्शन में सुधार करना होगा।"

ये भी पढ़ें : ईस्ट बंगाल के खिलाड़ियों पर पड़ी कोरोना की मार, क्लब ने खत्म किया करार

24 वर्षीय वरुण दाएं हाथ में चोट के कारण ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले में नहीं खेल सके थे। हालांकि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ओलंपिक के लिए चुनी जाने वाली 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाने चाहते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement