Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Tokyo Olympics 2020: नीरज चोपड़ा ने खत्म किया 100 सालों का सूखा, भारत को जिताया स्वर्ण पदक

Tokyo Olympics 2020: नीरज चोपड़ा ने खत्म किया 100 सालों का सूखा, भारत को जिताया स्वर्ण पदक

1920 बेल्जियम ओलंपिक के बाद आज तक किसी भी ट्रैक एंड फील्ड एथलीट ने ओलंपिक मेडल नहीं जीता था।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 07, 2021 18:24 IST
Tokyo Olympics 2020: neeraj chopra wins gold medal, first...
Image Source : AP Tokyo Olympics 2020: neeraj chopra wins gold medal, first olympic medal in 100 years in track and field

भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में शनिवार को स्वर्ण पदक जीता और भारत के एथलेटिक्स में पदक का 100 साल का सूखा खत्म किया। 23 वर्षीय नीरज ने क्वॉलीफिकेशन राउंड में सबसे सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया था। उनका थ्रो 87.58 मीटर का था।

1920 बेल्जियम ओलंपिक में भारत की ओर से तीन ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स और दो पहलवानों ने हिस्सा लिया था। तब से आज तक किसी भी भारतीय ने एथलेटिक्स में मेडल नहीं जीता था।

भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 2018 एशियन गेम्स और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उनका विनिंग थ्रो 88.06 था। चोपड़ा के नाम गुवाहाटी में हुए 2016 साउथ एशियन गेम्स और 2016 वर्ल्ड टू20 चैंपियनशिप्स में स्वर्ण पदक है। उन्होंने 2017 में भी एशियन चैंपियनशिप्स में भुवनेश्वर में गोल्ड जीता था। फिर 2018 में भी उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

 Tokyo Olympics 2020 में भारत के खाते में आया छठा पदक, बजरंग पुनिया के नाम हुआ ब्रॉन्ज

अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा पहले ऐसे एथलीट हैं जिन्होंने इंडिवीजुअल स्पोर्ट में स्वर्ण पदक जीता है। शूटर अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement