Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Tokyo Olympics 2020: मैरी कॉम के बच्चों ने Video के जरिए मां को कहा 'गुड लक'

Tokyo Olympics 2020: मैरी कॉम के बच्चों ने Video के जरिए मां को कहा 'गुड लक'

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सकी थीं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 23, 2021 18:00 IST
Tokyo Olympics 2020: Mary Kom's Children Wish Her Luck In...
Image Source : INSTAGRAM HANDLE/@MCMARY.KOM Tokyo Olympics 2020: Mary Kom's Children Wish Her Luck In Heartwarming Video

भारतीय स्टार बॉक्सर मैरी कॉम के लिए उनके बच्चों ने खास संदेश भेजा है। उनके बच्चों ने उन्हें टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए गुड लक कहा है। इस वीडियो में प्रिंस चुंगखानग्लेन कॉम, खुपनीवार कॉम और रेचुंगवार कॉम नजर आए।

ये वीडियो टोक्यो ओलंपिक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई थी। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "अपनी मां के लिए एमसी मैरी कॉम के बच्चों ने प्यारा सा संदेश भेजा है। रिप्लाई कर आप अपने संदेश भेजें।"

गौरतलब है कि ओलंपिक 2020 में मैरी कॉम गोल्ड मेडल जीतना चाहेंगी। अपने डेब्यू लंदन ओलंपिक 2012 में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उस समय वो पहली महिला बॉक्सर बनी थीं जिन्होंने ओलंपिक पदक जीता था।

भारतीय बॉक्सर और छह बार की वर्ल्ड चैंपियन 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सकी थीं। उन्होंने 2014 एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था और पहली भारतीय महिला बनी थीं जिन्होंने इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता हो।

Tokyo Olympics 2020: उद्घाटन समारोह में मनप्रीत और मैरी कॉम ने की भारतीय दल की अगुवाई

लेकिन फिर वे ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सकीं। फिर उन्होंने जबरदस्त वापसी की और गोल्ड कोस्ट में गोल्ड मेडल जीता।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement