Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Tokyo Olympics 2020 Live Streaming Day 1 : जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं टोक्यो ओलंपिक के लाइव मैच

Tokyo Olympics 2020 Live Streaming Day 1 : जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं टोक्यो ओलंपिक के लाइव मैच

कोविड-19 महामारी के भय के बीच 32वें ओलंपिक खेलों की एक साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद शुक्रवार को यहां रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरुआत हो गयी है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 23, 2021 18:18 IST
Tokyo Olympics 2020 Live Streaming 24th July Day 1 When And Where To Watch- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@TOKYO2020HI Tokyo Olympics 2020 Live Streaming 24th July Day 1 When And Where To Watch

पिछले एक साल से भी अधिक समय से दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने वाली कोविड-19 महामारी के भय के बीच 32वें ओलंपिक खेलों की एक साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद शुक्रवार को यहां रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरुआत हो गयी है और इसके साथ ही उन तमाम आशंकाओं पर भी विराम लग गया जो इस खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर लगायी जा रही थी। दर्शकों के बिना आयोजित किये जा रहे ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में भी भावनाओं का ज्वार उमड़ता दिखा और ऐसे में ‘भावनाओं से एकजुट’ की इसकी विषय वस्तु भी कार्यक्रम के अनुकूल रही। टोक्यो दूसरी बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। आइए जानते हैं इस महाकुंभ के पहले दिन के खेलों को आप कब, कहां और कैसे टीवी पर लाइव देख सकते हैं।

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन के मुकाबले कब खेला जाएगा?

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन के मुकाबले 24 जुलाई को खेले जाएंगे।

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन के मुकाबले कहां खेले जाएंगे?

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन के मुकाबले जापान के नेशनल स्टेडियम में आयोजित होंगे।

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन के मुकाबले टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

टोक्यो ओलंपिक का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर आप इंग्लिश कमेंट्री के साथ ओलंपिक देख सकेंगे। वहीं, हिंदी कमेंट्री के साथ ओलंपिक का प्रसारण सोनी टेन 3 पर होगा। 

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (SonyLiv) ऐप और जीओ टीवी पर देख सकेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement