टोक्यो ओलंपिक 2020 का तीसरा दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत तलवारबाजी में जीत के साथ हुई लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों के हारने का सिलसिला जारी रहा। इस हार के साथ ओलंपिक में भारत के पदक जीतने की उम्मीदें भी कम होती गई।
हालांकि तीसरे दिन भारत के लिए टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शरत कमल ने जीत दर्ज कर अगले दौर में अपनी जगह बनाई। ऐसे मे उनसे अब काफी उम्मीदें बढ़ गई है।
तीसरे दिन भवानी देवी (तलवारबाजी), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), सात्विक और चिराग की जोड़ी (बैडमिंटन), सुमित नागल (टेनिस), आशीष कुमार (बॉक्सिंग), अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की जोड़ी (तीरंदाजी) को हार का मूंह देखना पड़ा।
ऐसे में तीसरे दिन मिली हार को भुलाकर भारतीय खिलाड़ियों से अब चौथे दिन बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आइए जानते हैं कि टोक्यो ओलंपिक के चौथे दिन का लाइव एक्शन आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के चौथे दिन के मुकाबले कब खेले जाएंगे?
टोक्यो ओलंपिक 2020 के चौथे दिन के मुकाबले 27 जुलाई को खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला 5.30 बजे टेबल टेनिस से शुरू होगा।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के चौथे दिन के मुकाबले कहां खेले जाएंगे?
टोक्यो ओलंपिक 2020 के चौथे दिन के मुकाबले जापान के नेशनल स्टेडियम में आयोजित होंगे।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के चौथे दिन के मुकाबले टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
टोक्यो ओलंपिक का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर आप इंग्लिश कमेंट्री के साथ ओलंपिक देख सकेंगे। वहीं, हिंदी कमेंट्री के साथ ओलंपिक का प्रसारण सोनी टेन 3 पर होगा।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के चौथे दिन के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
टोक्यो ओलंपिक 2020 के चौथे दिन के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (SonyLiv) ऐप और जीओ टीवी पर देख सकेंगे।