पहले दिन मीराबाई चानू के मेडल जीतने के बाद दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी एक भी मेडल जीतने में नाकाम रहे। शूटिंग एकमात्र इवेंट था जिसमें आज भारत मेडल जीत सकता था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के निराशाजनक परफॉर्मेंस के चलते मेडल नहीं जीत पाए। लेकिन भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि बॉक्सिंग में मैरी कॉम, टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और पीवी सिंधू ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। तीसरे दिन भारत खिलाड़ियों से अच्छा परफॉर्मेंस की उम्मीद रहेगी। आइए जानते हैं कि टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन का लाइव एक्शन आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के तीसरे दिन के मुकाबले कब खेले जाएंगे?
टोक्यो ओलंपिक 2020 के तीसरे दिन के मुकाबले 26 जुलाई को खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला 5.30 बजे शूटिंग से शुरू होगा।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के तीसरे दिन के मुकाबले कहां खेले जाएंगे?
टोक्यो ओलंपिक 2020 के तीसरे दिन के मुकाबले जापान के नेशनल स्टेडियम में आयोजित होंगे।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के तीसरे दिन के मुकाबले टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
टोक्यो ओलंपिक का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर आप इंग्लिश कमेंट्री के साथ ओलंपिक देख सकेंगे। वहीं, हिंदी कमेंट्री के साथ ओलंपिक का प्रसारण सोनी टेन 3 पर होगा।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के तीसरे दिन के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
टोक्यो ओलंपिक 2020 के तीसरे दिन के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (SonyLiv) ऐप और जीओ टीवी पर देख सकेंगे।