टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने पत्रकार के सवाल पर आपत्ति जतायी जिसमें उसने पूछा कि 'क्या रूसी खिलाड़ी इन खेलों में धोखेबाजी का कलंक लेकर आये हैं'। रूसी ओलंपिक समिति के इस दूसरे वरीय खिलाड़ी ने जवाब दिया कि, "पहली बार अपनी जिंदगी में, मैं एक सवाल का जवाब नहीं दूंगा और आपको खुद भी शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए।"
मेदवेदेव ने फिर टोक्यो 2020 स्टाफ सदस्य को इशारा करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि आपको इसे ओलंपिक खेलों या टेनिस टूर्नामेंट से बाहर (प्रतिबंधित) कर देना चाहिए। मैं अपने इंटरव्यू में इसे दोबारा नहीं देखना चाहता हूं।"
राज्य समर्थिप डोपिंग प्रकरण के कारण रूस पर टोक्यो ओलंपिक और अगले साल बीजिंग शीतकालीन खेलों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
विनेश फोगाट टोक्यो के लिए फ्लाइट लेने से चूकीं, जानें क्या है वजह
टोक्यो के लिये 335 खिलाड़ी आधिकारिक रूप से रूसी ओलंपिक समिति के अंतर्गत खेल रहे हैं और उनकी यूनिफॉर्म से 'रूस' शब्द पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। मेदवेदेव अपने मुकाबले में तेज गर्मी से परेशान थे, लेकिन उन्होंने क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।