भारत की अंशु मलिक रेपेशाज दौर से टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक की दौड़ में शामिल हुईं। पहले दौर में उनकी प्रतिद्वंद्वी बेलारूस की इरिना कुराचिकिना फाइनल में पहुंची। रेपेशाज में उनको रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट वलेरिया कोबलोवा से भिड़ना होगा।
अगर अंशु ने वलेरिया को रेपेशाज दौर में हरा दिया तो ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उनका सामना बुल्गेरिया की एवलीना निकोलोवा से होगा।