टोक्यो ओलंपिक का 10वां दिन भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा रहा। एक तरफ महिला हॉकी टीम ने पहली बार खेलों के इस महाकुंभ के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा, वहीं डिस्क थ्रो में कमलप्रीत कौर ने भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6ठां स्थान हासिल किया। टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन हमें पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी, वहीं कुश्ती में सोनम मलिक जलवा बिखेरेगी। आइए देखते हैं टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन मंगलवार को भारत का कार्यक्रम (भारतीय समय के अनुसार)।
एथलेटिक्स:
अनु रानी, महिला भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए (05.50 AM)
तेजिंदरपाल सिंह तूर, पुरूष गोला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए (03.45 PM)
हॉकी:
भारत बनाम बेल्जियम, पुरुष हॉकी सेमीफाइनल (07.00 AM)
कुश्ती:
सोनम मलिक बनान बोलोरतुया खुरेलखू (मंगोलिया), सुबह 8:30 बजे से शुरू होने के बाद सातवां बाउट