Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Tokyo Olympics 2020: सातवें दिन दीपिका, सिंधु का दिखेगा जलवा

Tokyo Olympics 2020: सातवें दिन दीपिका, सिंधु का दिखेगा जलवा

यहां देखिए 30 जुलाई का भारत का पूरा शेड्यूल-

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 29, 2021 23:40 IST
Tokyo Olympics 2020: 30 july indian athletes schedule day 7
Image Source : GETTY IMAGES Tokyo Olympics 2020: 30 july indian athletes schedule day 7

टोक्यो ओलंपिक 2020 का छठा दिन भारतीय एथलीट्स के लिए अच्छा रहा। पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-11 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने 2 बार के ओलंपिक चैंपियन जिन्ह्येक ओह को हराते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराते क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 2016 रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट इनग्रिट वैलेंसिया ने मैरी कॉम को प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हराया। टोक्यो ओलंपिक के सातवें दिन आर्चरी, एथलेटिक्स, शूटिंग आदि के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

यहां देखिए 30 जुलाई का भारत का पूरा शेड्यूल-

गोल्फ

4 AM - मेंस इंडिवीजुअल- अनिर्बन लाहिड़ी, उदयन माने

घुड़सवारी
5 AM and 2 PM- इवेंटिंग

आर्चरी
6:00 am- विमेंस इंडिवीजुअल 1/8 एलिमिनेशंस- दीपिका कुमार बनाम सेनिया पेरोवा
सेमीफाइनल और फाइनल

एथलेटिक्स
5:47 AM - मेंस 3000मीटर स्टीपलचेज हीट्स- अविनाश साबले
7:25 AM- मेंस 400 मीटर हर्डल हीट्स- जाबीर एम पल्लीयलिल
3:10 PM- विमेंस 100 मीटर हीट्स - दुती चंद
5:30 PM- 4x400m मिक्स्ड रिले (हीट) –  (सार्थक भांबरी, एलेक्स एंटनी, रेवती वीरामनी, सुभा वेंकटेसन, धनलक्ष्मी शेखर)

बैडमिंटन
12 PM - विमेंस सिंग्ल्स राउंड ऑफ 16 - पीवी सिंधू

हॉकी
3 PM- मेंस- भारत बनाम जापान
8:15 AM- विमेंस- भारत बनाम आयरलैंड

सेलिंग
8:35 AM- विमेंस लेजर रेडियल (race 9, 10)
8:35 AM- मेंस 49er (race 7, 8, 9)

शूटिंग
विमेंस 25m पिस्टल क्वॉलीफिकेशन (5:30 AM) और फाइनल (11:20 AM) – मनु भाकर, राही सरनोबत

 मैरी कॉम का टोक्यो ओलंपिक 2020 का सफर हुआ समाप्त, प्री-क्वाटरफाइनल में कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया से 2 -3 से हारीं

बॉक्सिंग
8:18 AM - विमेंस लाइटवेट राउंड ऑफ 16- सिमरनजीत कौर बनाम सुदापॉर्न सीसौंदी
8:48 AM - विमेंस वेल्टरवेट क्वॉर्टरफाइनल- लवलीना बोर्गोहैन बनाम चेन नीन-चीन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement