Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. तोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके का बड़ा बयान, ओलंपिक रद्द करना ‘अकल्पनीय’

तोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके का बड़ा बयान, ओलंपिक रद्द करना ‘अकल्पनीय’

यूरिको ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा नहीं कहा जा सकता कि महामारी की घोषणा का कोई असर नहीं होगा। लेकिन मुझे लगता है कि इन खेलों को रद्द करना अकल्पनीय है।’’

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 12, 2020 10:15 IST
Tokyo Governor Yuriko Koike's big statement, cancellation of Olympics 'unimaginable'- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Tokyo Governor Yuriko Koike's big statement, cancellation of Olympics 'unimaginable'

तोक्यो। चाइना से फैले करोना वायरस ने खेल जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस वायरस के फैलने के बाद कई टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए हैं जबकि कई टूर्नामेंट का आयोजन बाद में कराए जाने की बात कर रही है। इनमें से एक ओलंपिक भी है। लेकिन  तोक्यो शहर के गवर्नर यूरिको कोइके ने गुरुवार को कहा कि 2020 ओलंपिक को रद्द करना ‘अकल्पनीय’ है लेकिन कोरोना वायरस को महामारी करार देने का इन खेलों पर कुछ असर होने की संभावना है। यूरिको ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा नहीं कहा जा सकता कि महामारी की घोषणा का कोई असर नहीं होगा। लेकिन मुझे लगता है कि इन खेलों को रद्द करना अकल्पनीय है।’’

लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि ओलंपिक 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो पाएंगे या नहीं। आयोजकों ने हालांकि जोर देते हुए कहा है कि ये खेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे।

इससे संबंधित अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को करना है जिसका कहना है कि अब तक इन खेलों को रद्द करने या स्थगित करने को लेकर कोई बात नहीं हुई है। 

आईओसी ने कहा है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के संपर्क में है जिसने कोरोना वायरस के संक्रमण को आधिकारिक रूप से महामारी करार दिया है।

(With PTI Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement