Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लंबे समय बाद गोल्फ कोर्स पर पहुंचे टाइगर वुड्स कहा, 'यह तो बहुत अलग दुनिया है'

लंबे समय बाद गोल्फ कोर्स पर पहुंचे टाइगर वुड्स कहा, 'यह तो बहुत अलग दुनिया है'

यह स्टार गोल्फर आखिर में मंगलवार को मुरीफील्ड विलेज में पहुंचा और उन्होंने पांच महीनों में अपने पहले पीजीए टूर के लिये अभ्यास किया। वुड्स ने हालांकि मास्क पहन रखा था। 

Edited by: Bhasha
Published on: July 15, 2020 12:13 IST
Tiger Woods, Golf, Covid-19, corona virus, sports - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Tiger Woods

दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स लंबे अर्से बाद जब पहली बार गोल्फ कोर्स पर पहुंचे तो एकबारगी उन्हें लगा मानो वह किसी अलग दुनिया में पहुंच गये हैं क्योंकि वहां न कोई दर्शक था और ना ही किसी तरह का शोर, बस पसरा था तो घोर सन्नाटा। पीजीए टूर की वापसी को पांच सप्ताह हो गये हैं और इसमें कई नयी चीजें देखने को मिली लेकिन इसमें किसी की कमी खल रही थी और वह थे टाइगर वुड्स। 

यह स्टार गोल्फर आखिर में मंगलवार को मुरीफील्ड विलेज में पहुंचा और उन्होंने पांच महीनों में अपने पहले पीजीए टूर के लिये अभ्यास किया। वुड्स ने हालांकि मास्क पहन रखा था। 

वुड्स की वापसी का मतलब यह नहीं है कि परिस्थितियां भी सामान्य हो जाएंगी लेकिन टेलीविजन पर गोल्फ देखने को वालों को अब किसी खास चीज की कमी नहीं खलेगी। यह दिग्गज गोल्फर जानता था कि उन्हें किस तरह के माहौल में खेलना होगा क्योंकि उन्होंने दोस्तों से सुन लिया था कि जब कोई प्रशंसक और हौसला बढ़ाने वाला नहीं होता है तो कितना बुरा लगता है। 

वुड्स ने कहा, ‘‘यह पूरी अलग तरह की दुनिया है, जहां आपका ध्यान नहीं बंटेगा, जहां शोर नहीं होगा, जहां रोमांच नहीं होगा, जहां वह ऊर्जा नहीं होगी जो प्रशंसक आप तक पहुंचाते हैं। यह एक अलग तरह की दुनिया है जिसमें सिर्फ सन्नाटा है। ’’ 

पीजीए टूर की 11 जून को वापसी हो गयी थी लेकिन सभी टूर्नामेंट दर्शकों के बिना खेले गये हैं। वुड्स ने इनमें हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने अपना आखिरी पीजीए टूर टूर्नामेंट 16 फरवरी को रिवेरा में खेला था जिसमें उन्होंने 77 का कार्ड खेला और वे आखिरी स्थान पर रहे थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement