फीफा (फुटबॉल संघों का अंतरराष्ट्रीय महासंघ) जनवरी से 2022 विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू करने की तैयारी कर रहा है लेकिन उसे दर्शकों के लिए कोरोना वायरस के टीके को अनिवार्य किये जाने से संबंधित स्पष्ट फैसले का इंतजार है।
विश्व फुटबॉल के शासी निकाय को पिछले सप्ताहांत में टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में पता चला जब कतर के प्रधानमंत्री शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुलअजीज अल थानी ने सरकारी मीडिया के जरिये इसकी घोषणा की।
यह भी पढ़ें- सुनील छेत्री ने 8 साल बाद किया खुलासा, इस वजह से चर्चिल बदर्स को छोड़ बेंगलुरू एफसी के साथ किया था करार
फीफा हालांकि टीकाकरण को अनिवार्य किये जाने की योजना पर कुछ नहीं कहेगा लेकिन वह हजारों की संख्या में विदेशों से आने वाले प्रशंसकों के टीकाकरण से जुड़े लॉजिस्टिक पर चर्चा करेगा।
फीफा ने एपी को दिये बयान में बताया, ‘‘ फीफा कतर विश्व कप 2022 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू होने से पहले इस मामले में उचित समय पर अधिक विवरण प्रदान किया जाएगा, जो वर्तमान में जनवरी 2022 के लिए निर्धारित है।’’
यह भी पढ़ें- गावस्कर की खास मांग, कहा- WTC का फाइनल ड्रॉ होने पर विजेता का फैसला करे ICC
शेख खालिद ने कहा था कि वह कतर आने वाले ऐसे प्रशंसकों के लिए 10 लाख टीके के डोज का इंतजाम करने की कोशिश कर रहे है जिन्होंने टीका नहीं लिया है।