Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. 'इस बार कोर्ट पर तुम्हारी कमी खलेगी', पीवी सिंधू ने कैरोलिना मारिन को लेकर किया भावुक ट्वीट

'इस बार कोर्ट पर तुम्हारी कमी खलेगी', पीवी सिंधू ने कैरोलिना मारिन को लेकर किया भावुक ट्वीट

टोक्यो ओलंपिक में पदक की सबसे प्रबल दावेदार मारिन को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगी और उन्होंने मंगलवार को खेलों से नाम वापिस ले लिया।   

Reported by: Bhasha
Published on: June 03, 2021 9:05 IST
'This time on the court you will be missed', PV Sindhu made an emotional tweet about Carolina Marin- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES 'This time on the court you will be missed', PV Sindhu made an emotional tweet about Carolina Marin

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बुधवार को स्पेन की कैरोलिना मारिन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि ओलंपिक खेलों में गत चैम्पियन की कमी खलेगी। मारिन को घुटने की चोट के कारण ओलंपिक से नाम वापिस लेना पड़ा है। 

टोक्यो ओलंपिक में पदक की सबसे प्रबल दावेदार मारिन को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगी और उन्होंने मंगलवार को खेलों से नाम वापिस ले लिया। 

रियो ओलंपिक फाइनल में मारिन से हारी सिंधू ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा ,‘‘आपकी चोट के बारे में सुनकर दुख हुआ। उम्मीद है कि आप जल्दी स्वस्थ होकर मजबूती से वापसी करोगी।’’ 

सिंधू ने कहा ,‘‘मुझे पिछले ओलंपिक याद है जब हम फाइनल खेले थे। तुम्हारे खिलाफ खेलना अच्छा लगा और इस बार कोर्ट पर तुम्हारी कमी खलेगी।’’ 

मारिन ने पिछले दिनों अपनी चोट के पुष्टि करते हुए ट्वीट किया था , ‘‘सप्ताहांत परीक्षण और चिकित्सकीय परामर्श के बाद मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मेरे बायें घुटने में चोट है। इस हफ्ते मेरी सर्जरी होगी और फिर मैं रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक और झटका है जिसका सामना मुझे करना पड़ रहा है। पिछले दो महीने में उन कारणों से तैयारी काफी मुश्किल रही तो टीम के नियंत्रण में नहीं थे लेकिन हम रोमांचित थे और पता था कि मैं ओलंपिक के दौरान सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रहूंगा। ऐसा अब संभव नहीं होगा।’’ ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे। तीन बार की विश्व चैंपियन मारिन खिताब की प्रबल दावेदार थी क्योंकि वह शानदार फॉर्म में चल रही थी और इस साल पांच फाइनल में खेलते हुए चार खिताब जीतने में सफल रही।

उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों में सहयोग और संदेश के लिए मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं। मुझे पता है कि मैं सुरक्षित हाथों में हूं और काफी सारे लोग मेरे साथ हैं।’’ इससे पहले जनवरी 2019 में मारिन के दायें घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह उस साल सितंबर तक कोर्ट से दूर रही थी। मारिन ने 2016 रियो ओलंपिक के फाइनल में भारत की पीवी सिंधू को हराकर खिताब जीता था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement