Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भविष्य के कबड्डी हीरोज की खोज के लिए 11 शहरों में चलाया जाएगा एफकेएच कार्यक्रम

भविष्य के कबड्डी हीरोज की खोज के लिए 11 शहरों में चलाया जाएगा एफकेएच कार्यक्रम

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन पांच फरवरी से मुंबई में किया जाएगा। इसके बाद चेन्नई, पटना, गुवाहाटी, जयपुर, हैदराबाद, दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, चंडीगढ़, बेंगलुरू में इसका आयोजन होगा। 

Reported by: Bhasha
Published : February 04, 2019 23:36 IST
भविष्य के कबड्डी हीरोज की खोज के लिए 11 शहरों में चलाया जाएगा एफकेएच कार्यक्रम
Image Source : PRO KABADDI भविष्य के कबड्डी हीरोज की खोज के लिए 11 शहरों में चलाया जाएगा एफकेएच कार्यक्रम 

नई दिल्ली। देश में कबड्डी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच युवा प्रतिभाओं की खोज के लिये पेशेवर कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स प्रालि मुंबई और दिल्ली सहित देश के 11 शहरों में भविष्य के कबड्डी नायक (एफकेएच) कार्यक्रम का आयोजन करेगा। 

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन पांच फरवरी से मुंबई में किया जाएगा। इसके बाद चेन्नई, पटना, गुवाहाटी, जयपुर, हैदराबाद, दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, चंडीगढ़, बेंगलुरू में इसका आयोजन होगा। 

कार्यक्रम के फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को पेशेवर कबड्डी लीग के सातवें सत्र की नीलामी में नये खिलाड़ियों की सूची में रखा जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार पिछले साल इस कार्यक्रम में 3420 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और तीन चरण की कठोर चयन प्रक्रिया के बाद 85 खिलाड़ियों का चयन पीकेएल नीलामी पूल के लिये किया गया। 

पीकेएल के छठे सत्र के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर नीतेश कुमार, रेडर नवीन कुमार और डिफेंडर सुरेंद्र सिंह इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम की ही देन हैं। खिलाड़ियों का चयन एक पैनल करेगा जिसमें कई पूर्व खिलाड़ी और कोच शामिल हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement