नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों का तीसरा दल तोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को रवाना हो गया जिसमें 10 निशानेबाजों और पांच तीरंदाजों सहित 17 खिलाड़ी शामिल हैं। पैरालंपिक का आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर तक किया जाएगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भारत ने 23 अगस्त को अपना तीसरा और अब तक का सबसे बड़ा दल तोक्यो पैरालंपिक के लिए भेजा। सोमवार दोपहर तोक्यो के लिए रवाना हुए दल में 10 निशानेबाजों और पांच तीरंदाजों सहित 17 खिलाड़ी शामिल थे।’’
इसके अनुसार, ‘‘दल में भाला फेंक के खिलाड़ी रंजीत भाटी और तैराक सुयश जाधव के अलावा 11 कोच और सहयोगी स्टाफ भी शामिल हैं।’’ भारत इस बार 54 खिलाड़ियों के साथ तोक्यो पैरालंपिक खेलों में अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है। ये खिलाड़ी नौ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।