Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नेशन्स कप के लिए मंच तैयार, आनंद करेंगे भारत की अगुवाई

नेशन्स कप के लिए मंच तैयार, आनंद करेंगे भारत की अगुवाई

भारतीय टीम को पांचवीं वरीयता दी गयी है जबकि उसकी टीम में आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हंपी और डी हरिका जैसे खिलाड़ी हैं।

Reported by: Bhasha
Published on: May 05, 2020 7:55 IST
The stage set for the Nations Cup, viswanathan anand will lead India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES The stage set for the Nations Cup, viswanathan anand will lead India

चेन्नई। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद मंगलवार से शुरू होने वाले ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट में भारत की अगुवाई करेंगे। भारतीय टीम पहले दौर में अमेरिका से भिड़ेगी। विश्व भर की खेल प्रतियोगिताओं को ठप्प करने वाली कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट में दुनिया के कुछ चोटी के खिलाड़ी भाग लेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ और ‘चेस डॉट कॉम’ कर रहे हैं जिसमें छह टीमें भाग लेंगी। विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन को छोड़कर इसमें अधिकतर शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चीन को शीर्ष वरीयता दी गयी है। उसके बाद यूरोप, रूस, अमेरिका, भारत और शेष विश्व का नंबर आता है। 

भारतीय टीम को पांचवीं वरीयता दी गयी है जबकि उसकी टीम में आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हंपी और डी हरिका जैसे खिलाड़ी हैं। पूर्व विश्व चैंपियन व्लादीमीर क्रैमनिक उसके सलाहकार होंगे। भारतीय टीम पहले दौर में अमेरिका का सामना करेगा। आनंद को शीर्ष बोर्ड पर हिकारू नाकामुरा से भिड़ना होगा। चीन खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। उसकी टीम में डिंग लीरेन, वांग हाओ और वेई यी के अलावा चार बार के विश्व चैंपियन हाउ यिफान भी शामिल हैं। 

इस 180,000 डालर इनामी टूर्नामेंट में यूरोप और अमेरिका की टीमें भी कड़ी चुनौती पेश कर सकती हैं। यूरोपीय टीम में मैक्सिम वाचियर लाग्रेव, लेवोन आरोनियन और अनीश गिरि जैसे खिलाड़ी हैं। उसकी तरफ से चौथे बोर्ड पर अन्ना मुजिचुक होंगी। रूसी दिग्गज गैरी कास्पारोव इस टीम के कप्तान हैं। पहले दौर के मुकाबलों में रूस का सामना यूरोप से जबकि चीन का शेष विश्व से होगा। 

ये भी पढ़ें - कोरोना के चलते फिना ने वर्ल्ड तैराकी चैम्पियनशिप को एक साल के लिए किया स्थगित

भारत के नंबर दो गुजराती ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह काफी कड़ी प्रतियोगिता है। हमें पांचवीं वरीयता दी गयी है लेकिन यहां तक ओलंपियाड में भी हमें छुपा रुस्तम माना जाता है और हम शीर्ष स्थानों के लिये मुकाबला करते हैं। इसलिए वरीयता मसला नहीं है। मैं और मेरे साथी आनलाइन खेलने का अभ्यास कर रहे हैं।"

विश्व चैंपियन हंपी ने कहा, ‘‘यह सभी के लिये बेहद कड़ा मुकाबला होगा क्योंकि यह रैपिड प्रारूप में खेला जाएगा।’’ अमेरिका की टीम में फैबियानो कारूआना, हिकारू नाकामुरा, वेस्ली सो और इरिना क्रुश जैसे खिलाड़ी हैं। प्रतियोगिता डबल राउंड रोबिन प्रारूप में खेली जाएगी जिसमें शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें ‘सुपर फाइनल’ में खेलेंगी। एक टीम की तरफ से तीन पुरुष और एक महिला खिलाड़ी खेलेंगी। 

ये भी पढ़ें - लिएंडर पेस ने दी युवा खिलाड़ियों को सलाह, मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए करें ये काम

टीमें इस प्रकार है: 

भारत: विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, कोनेरू हम्पी। रिजर्व : बी अधिबान, डी हरिका। सलाहकार: व्लादीमीर क्रैमनिक। 

चीन: डिंग लीरेन, वांग हाओ, वेई यी, होउ यिफान। रिजर्व : यू यंगि और जू वेनजुन। कप्तान: ये जियांगचुआन। 

यूरोप: मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव, लेवोन आरोनियन, अनीश गिरि, अन्ना मुज़िचुक। रिजर्व: यान क्रिज़्सटॉफ़ डूडा और नाना डेजैनिडेज़। कप्तान: गैरी कास्पारोव। 

रूस: इयान नेपोमनियाचची, व्लादिस्लाव आर्टेमिव, सर्गेई कारजाकिन, अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना। रिजर्व : दिमित्री आंद्रेइकिन और ओल्गा गिर्या। कप्तान: अलेक्जेंडर मोटलेव। 

अमेरिका : फैबियानो कारूआना, हिकारू नाकामुरा, वेस्ली सो, इरिना क्रुश। रिजर्व: लेइनियर डोमिंगुएज़ पेरेज़ और अन्ना ज़ातोनस्की। कप्तान: जॉन डोनल्डसन। 

शेष विश्व : तैमूर रादजाबोव, अलिरेजा फ़िरोज़ा, बासेम अमीन, मरिया मुज़िचुक। रिजर्व : जॉर्ज कोरी और दिनारा सदुकासोवा। कप्तान: अर्कडी ड्वोर्कोविच। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement