Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पीएसजी के कोच ने भी माना, लियोनेल मेसी अपने करियर का अंत बार्सिलोना के साथ ही करेंगे

पीएसजी के कोच ने भी माना, लियोनेल मेसी अपने करियर का अंत बार्सिलोना के साथ ही करेंगे

बीबीसी ने टुचेल के हवाले से लिखा है, "कौनसा कोच मेसी को न कहेगा? मुझे लगता है कि मेसी अपने करियर का अंत बार्सिलोना के साथ करेंगे। वह मिस्टर बार्सिलोना हैं।"  

Reported by: IANS
Published on: August 24, 2020 16:25 IST
The PSG coach also admitted that Lionel Messi would end his career with Barcelona - India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE The PSG coach also admitted that Lionel Messi would end his career with Barcelona 

लिस्बन। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मुख्य कोच थॉमस टुचेल ने कहा कि वह महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का क्लब में स्वागत करेंगे, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मेसी स्पेन के क्लब बार्सिलोना में ही रहेंगे। पीएसजी को रविवार को चैम्पियंस लीग के फाइनल में जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

बीबीसी ने टुचेल के हवाले से लिखा है, "कौनसा कोच मेसी को न कहेगा? मुझे लगता है कि मेसी अपने करियर का अंत बार्सिलोना के साथ करेंगे। वह मिस्टर बार्सिलोना हैं।"

बार्सिलोना का यह सीजन बेहद खराब रहा। उसे म्यूनिख ने चैम्पयिंस लीग के क्वार्टर फाइनल में 8-2 से हराया था और इसी के साथ उसका सीजन भी खत्म हो गया था।

ट्रांसफर विंडो की रणनीति पूछने पर टुचले ने कहा, "हमने फैसला किया है कि हम इस पीरियड में ट्रांसफर के बारे में बात नहीं करेंगे। हम अगले कुछ दिन और साथ में रहेंगे। टीम का मनोबल बनाए रखने के लिए हमें काफी कुछ चीजें करनी हैं।"

उन्होंने कहा, "हमें ट्रांसफर विंडो का प्रयोग अब टीम को बढ़ाने के लिए करना है। बिना किसी ब्रेक के सीजन काफी थकाऊ होगा। हमें मजबूत टीम बनानी हैं।"

पीएसजी फ्रांस लीग के नए सीजन में अपना पहला मैच शनिवार को लैंस के खिलाफ खेलेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement