गोल्ड कोस्ट: भारतीय ओलंपिक संघ( आईओए) को साइना नेहवाल के पिता हरवीर सिंह का आधिकारिक मान्यता कार्ड( एक्रीडेशन) बनवाने के लिये मजबूर होना पड़ा क्योंकि इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों से हटने की धमकी दे डाली थी। राष्ट्रमंडल खेल2010 की स्वर्ण पदक विजेता साइना ने गोल्ड कोस्ट में मौजूद आईओए के एक वरिष्ठ पदाधिकारी को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर उनके पिता को‘ एक अधिकारी’ के रूप में मंजूरी नहीं दी गयी तो वह इन खेलों में हिस्सा नहीं लेगी।
साइना ने आईओए को संबोधित पत्र में लिखा, ‘‘मैंने आपको संदेश भेजा और आपसे बात करने की भी कोशिश की लेकिन आपने मेरा फोन नहीं उठाया लेकिन मेरे पिता को लेकर बड़ा मुद्दा बना दिया गया है। अगर उनका एक अधिकारी के रूप में एक्रीडेशन नहीं बनता है तो मैच नहीं खेलूंगी।’’आईओए के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि साइना ने पत्र लिखा है। आईओए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। उन्हें पदक जीतने पर ध्यान देना चाहिए। हां, साइना ने वरिष्ठ अधिकारी को पत्र लिखा था, लेकिन हम इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहते हैं। हमने अभी समस्या का निवारण कर दिया है। हम पत्र की भाषा पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।’’
भारतीय दल के प्रमुख विक्रम सिसौदिया ने कहा, ‘‘मुझे उनका कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने केवल मुझे समस्या से अवगत कराया और कहा कि इसे सुलझाने के लिये क्या कुछ किया जा सकता है।’’ खेल मंत्रालय ने साफ किया था कि साइना और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधू के माता पिता सरकारी खर्चे पर गोल्ड कोस्ट नहीं जाएंगे। उन्हें भारतीय दल का हिस्सा बनने की मंजूरी दे दी गयी थी।
साइना ने कल कई ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था, ‘‘यह देखकर हैरानी हुई कि जब हम राष्ट्रमंडल खेल2018 के लिये भारत से रवाना हुए तो मेरे पिता की टीम अधिकारी के रूप में पुष्टि की गयी थी और मैंने इसके लिये पूरा भुगतान किया लेकिन जब हम खेल गांव पहुंचे तो उनका नाम टीम अधिकारियों की सूची से काट दिया गया था और वह यहां तक कि मेरे साथ भी नहीं रह सकते हैं।’’
इस पर आईओए ने जवाब में लिखा था कि उन्होंने लगातार भारतीय बैडमिंटन संघ( बाइ) को बताया था कि अतिरिक्त अधिकारी के लिये भुगतान में खेल गांव में बिस्तर की व्यवस्था शामिल नहीं है। आईओए ने लिखा, ‘‘प्रिय साइना, हरवीर सिंह का एक्रीडेशन अतिरिक्त अधिकारी के रूप में हुआ है। जैसा कि गोल्ड कोस्ट2018 राष्ट्रमंडल खेलों के सीडीएम नियमावली में लिखा गया है और जिसके बारे में लगातार भारतीय बैडमिंटन संघ को बताया गया, कि अतिरिक्त अधिकारी के लिये खेल गांव में बिस्तर की व्यवस्था नहीं है।’’
आईओए ने इसके साथ ही आधिकारिक दस्तावेज की तस्वीर भी लगायी है। इसमें लिखा गया है कि‘ अतिरिक्त टीम अधिकारी के लिये खेल गांव में यात्रा भत्ता और बिस्तर शामिल नहीं है।’’
साइना के पिता हरवीर सिंह और पी वी सिंधू की मां विजया उन 15 लोगों में शामिल हैं जिन्हें भारतीय दल के रूप में मंजूरी दी गयी है लेकिन उनकी यात्रा, ठहरने और अन्य खर्चों का वहन सरकार नहीं कर रही है।