जकार्ता/ पालेमबांग: भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों के लिए गये दल ने जकार्ता और पालेमबांग स्थित खेल गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पालेमबांग में भारतीय दल के उपप्रमुख बलबीर सिंह कुशवाह ने एक साधारण समारोह में तिरंगे को फहराया जिसमें लगभग 25 खिलाड़ी शामिल हुए। इन खिलाड़ियों में ज्यादातर निशानेबाजी और नौकायन के खिलाड़ी थे।
पालेमबांग में एशियन गेम्स इंटरनेशनल रिलेशनशिप एंड प्रोटोकॉलर (आईआर एंड पी) के समन्वयक यासीर अराफात को समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
जकार्ता में भी एक साधारण समारोह में भारतीय ध्वज को फहराया गया। इस समारोह में भी भारतीय खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हुए।