Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टोक्यो ओलंपिक से लौटने वाले खिलाड़ियों को सरकार ने दी ये खास छूट

टोक्यो ओलंपिक से लौटने वाले खिलाड़ियों को सरकार ने दी ये खास छूट

खेल मंत्रालय को भेजे गये इस पत्र में लिखा गया, ‘‘फ्लाइट में केवल उन्हीं व्यक्तियों को चढ़ने की अनुमति दी जायेगी जिन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होंगे।’’   

Reported by: Bhasha
Published on: July 25, 2021 22:44 IST
The government gave this special exemption to the players returning from the Tokyo Olympics- India TV Hindi
Image Source : AP The government gave this special exemption to the players returning from the Tokyo Olympics

टोक्यो। भारत सरकार ने रविवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक से लौट रहे खिलाड़ियों, अधिकारियों और मीडिया को जापान की राजधानी से रवाना होने से पहले कोरोना आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल द्वारा एक आधिकारिक पत्र में इस फैसले की सूचना दी गई। इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने सरकार से अनुरोध किया था कि ओलंपिक दल का टीकाकरण हो चुका है और टोक्योमें नियमित तौर पर कोरोना टेस्ट हो रहे थे तो उन्हें स्वदेश लौटने पर आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने से छूट दी जाये।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने हालांकि कहा कि केवल उन व्यक्तियों को ही फ्लाइट पर चढ़ने की अनुमति दी जायेगी जो भारत के लिये रवाना होने से पूर्व लार की जांच में नेगेटिव आयेंगे। इसके अलावा तोक्यो से लौटने वाले सभी लोगों का भारत पहुंचने पर दोबारा परीक्षण किया जायेगा। 

खेल मंत्रालय को भेजे गये इस पत्र में लिखा गया, ‘‘फ्लाइट में केवल उन्हीं व्यक्तियों को चढ़ने की अनुमति दी जायेगी जिन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होंगे।’’ 

इसके अनुसार,‘‘दल का हालांकि लौटने पर दोबारा परीक्षण किया जायेगा और उन्हें नमूना देने के बाद इसी शर्त पर हवाई अड्डे से निकलने की अनुमति दी जायेगी कि उन्हें 14 दिन के लिये अपने स्वास्थ्य पर स्वयं निगरानी रखनी होगी। ’’ 

इससे पहले बत्रा ने खेल सचिव रवि मित्तल को लिखे पत्र में कहा ,‘‘विदेश से आने पर भारत में प्रवेश से पहले वैध आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना जरूरी है । जापान से आने वाले लोगों पर भी यह लागू होता है । मैं अनुरोध करता हूं कि तोक्यो से लौट रहे खिलाड़ियों, अधिकारियों, आईओए प्रतिनिधियों, एनएसएफ अधिकारियों और मीडिया को इससे छूट दी जाये।’’ 

टोक्योओलंपिक प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों का रोज एंटीजन टेस्ट होता था और पॉजिटिव आने पर आरटी पीसीआर टेस्ट होता था । खिलाड़ियों को अपनी स्पर्धा पूरी होने के 48 घंटे के भीतर ही तोक्यो छोड़ना भी है। बत्रा ने सरकार से अनुरोध किया है कि वे जापानी सरकार से भारतीय दल को कोरोना जांच के बिना रवानगी की अनुमति देने के लिये कहे । रजत पदक विजेता मीराबाई चानू समेत भारोत्तोलन दल सोमवार को रवाना होगा। 

बत्रा ने बताया कि जापान से एयर इंडिया, विस्तारा, आल निप्पोन एयरलाइंस और जापान एयरलाइंस की उड़ानें आयेंगी। उन्होंने इन एयरलाइंस से भी भारतीय दल को बिना आरटी पीसीआर रिपोर्ट के यात्रा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement