टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि खेलों में वॉलिंटियर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का पहला मामला आया है जबकि सात और ठेकेदार भी संक्रमित पाये गए हैं।
पांच खिलाड़ी पहले ही पॉजिटिव पाये गए हैं जिनमें से तीन खेलगांव में ही रह रहे थे।
यह भी पढ़ें- On This Day : विश्व कप के सेमीफाइनल में जब हरमप्रीत के बल्ले से निकला था 171 रनों की तूफानी पारी
ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 67 हो गए हैं। ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक चलेंगे। खेलों में वालिंटियर आयोजन से पहले, उसके दौरान और बाद में सहायता कार्य से सीधे जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें- IRE vs SA : साउथ अफ्रीका की जीत में चमके तबरेज शम्सी, पहले टी-20 में आयरलैंड को मिली 33 रनों से हार
सात और ठेकेदारों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब संक्रमित ठेकेदारों की संख्या बढकर 36 हो गई है। कोरोना महामारी के बीच खेल दर्शकों के बिना कराये जा रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो रहा है।