Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ओलंपिक में वॉलिंटियर के कोविड पॉजिटिव आने का आया पहला मामला

ओलंपिक में वॉलिंटियर के कोविड पॉजिटिव आने का आया पहला मामला

ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 67 हो गए हैं। ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक चलेंगे।

Edited by: Bhasha
Published on: July 20, 2021 10:39 IST
volunteer, covid positive, Tokyo Olympics, sports- India TV Hindi
Image Source : GETTY Tokyo Olympics

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि खेलों में वॉलिंटियर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का पहला मामला आया है जबकि सात और ठेकेदार भी संक्रमित पाये गए हैं। 

पांच खिलाड़ी पहले ही पॉजिटिव पाये गए हैं जिनमें से तीन खेलगांव में ही रह रहे थे। 

यह भी पढ़ें- On This Day : विश्व कप के सेमीफाइनल में जब हरमप्रीत के बल्ले से निकला था 171 रनों की तूफानी पारी

ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 67 हो गए हैं। ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक चलेंगे। खेलों में वालिंटियर आयोजन से पहले, उसके दौरान और बाद में सहायता कार्य से सीधे जुड़े हैं। 

यह भी पढ़ें- IRE vs SA : साउथ अफ्रीका की जीत में चमके तबरेज शम्सी, पहले टी-20 में आयरलैंड को मिली 33 रनों से हार

सात और ठेकेदारों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब संक्रमित ठेकेदारों की संख्या बढकर 36 हो गई है। कोरोना महामारी के बीच खेल दर्शकों के बिना कराये जा रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement