दुनिया की सबसे मशहूर बॉस्केटबॉल लीग NBA 30 जुलाई से बहाल होगी। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) ने ये जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी के चलते NBA सीजन 11 मार्च से स्थगित था।
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) ने बयान जारी करते हुए कहा, "नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन परिसर में 344 खिलाड़ियों का COVID19 टेस्ट किया गया जिसमें सभी नेगेटिव आए हैं।
बता दें, NBA मैचों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों के तहत टीमों को मैचों के बाद स्टेडियम में शावर लेने की अनुमति भी नहीं होगी।
गौरतलब है कि 20 हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद 2019-2020 एनबीए सत्र दोबारा शुरू होगा और अक्टूबर में चैंपियन का फैसला होगा। लीग की 22 टीमों में से 16 प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसमें से 12 टीमों ने हालांकि नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली है।
(With PTI Inputs)