Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पराग्वे में अगले सप्ताह दर्शकों के साथ शुरू होंगे टेनिस टूर्नामेंट

पराग्वे में अगले सप्ताह दर्शकों के साथ शुरू होंगे टेनिस टूर्नामेंट

13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में छह-छह खिलाड़ियों की दो टीमें होंगी।

Edited by: IANS
Published : June 06, 2020 12:38 IST
Tennis, Paraguay, covid, corona virus
Image Source : GETTY IMAGES Tennis

चेक गणराज्य की राजधानी पराग्वे में अगले सप्ताह दर्शकों के साथ एक महिला चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं ने इसकी जानकारी दी। टूर्नामेंट का आयोजन सरकार की दिशा निर्देशों के अनुसार होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में छह-छह खिलाड़ियों की दो टीमें होंगी। एक टीम का नेतृत्व वर्ल्ड नंबर-3 कैरोलिना प्लिस्कोवा और दूसरी टीम का नेतृत्व दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा करेंगी। दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

चेक गणराज्य की समाचार एजेंसी सीटीके ने टूर्नामेंट के प्रमोटर टोमस पेटेरा के हवाले से कहा, " हम कुछ लोगों के साथ इसकी शुरूआत करेंगे। मैं मानात हूं कि इसकी संख्या में धीरे धीरे इजाफा होगा।"

प्लिस्कोवा की टीम में उनकी बहन क्रिस्टिना, माकेर्टा वोंदरूसोवा, कैरोलिना मुकोवा, तेरेजा मार्टिनकोवा और जूनियर निकोला बरटुंका शामिल हैं।

वहीं, क्वितोवा की टीम में बरबोरा स्टाइकोवा, कैटरिना सिनियाकोवा, बरबोरा क्रजिसिकोवा, रूसियन एकातेरिना एलेक्जेंद्रोवा और जूनियर लिंडा फ्रुरहर्विटोवा शामिल है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement