Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टेनिस : राफेल नडाल ने एजॉन चैम्पियनशिप से नाम वापस लिया

टेनिस : राफेल नडाल ने एजॉन चैम्पियनशिप से नाम वापस लिया

अगर मुझे विंबलडन ओपन में खेलना है, तो मेरे शरीर को आराम की जरूरत है। मैं इस फैसले को लेकर दुखी हूं, क्योंकि यह मेरा पसंदीदा टूर्नामेंट है।

IANS
Updated on: June 14, 2017 17:16 IST
rafeal nadal- India TV Hindi
rafeal nadal

नई दिल्ली: अपने करियर का 10वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने एजॉन चैम्पियनशिप टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन ओपन की तैयारी के लिए इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है।

नडाल ने कहा, "अगर मुझे विंबलडन ओपन में खेलना है, तो मेरे शरीर को आराम की जरूरत है। मैं इस फैसले को लेकर दुखी हूं, क्योंकि यह मेरा पसंदीदा टूर्नामेंट है। मैंने 2008 में इस टूर्नामेंट को जीता था और इसी टूर्नामेंट को खेलकर मैं विंबलडन ओपन के फाइनल तक पहुंचा हूं।"

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नडाल ने कहा ने 2008 और 2010 में विंबलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है। एजॉन चैम्पियनशिप टेनिस टूर्नामेंट का आगाज 19 जून से हो रहा है और विंबलडन ओपन की शुरुआत तीन जुलाई से हो रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement